ये हैं टीम इंडिया के नए जांबाज

जडेजा, चावला, आवाना लगाएंगे टीम इंडिया का बेड़ा पार!

रवींद्र जडेजा प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में तीन तिहरे शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज 2 दिसंबर 2012 को बने. रवींद्र जडेजा ने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 320 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत सौराष्ट्र ने 6 विकेट पर 534 रन बनाए. इससे पहले रवींद्र जडेजा ने गुजरात के खिलाफ सत्र के पहले मैच में 303 रन बनाए. रवींद्र जडेजा से पहले सात बल्लेबाज तीन तिहरे शतक जमा चुके हैं, जिनमें सर डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा, बिल पोंसफोर्ड, वॉली हैमंड, डब्ल्यूजी ग्रेस, ग्रीम हिक और माइकल हसी शामिल हैं. वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफर रणजी क्रिकेट में दो दोहरे शतक जमा चुके हैं, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में दो बार 300 रन का आंकड़ा पार किया.

 
 
Don't Miss