चंदेला बनी ‘सर्वश्रेष्ठ शूटर’

PICS: अपूर्वी चंदेला एक और स्वर्ण जीत कर ‘सर्वश्रेष्ठ शूटर’ बनी

भारत की अपूर्वी चंदेला ने लगातार दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीत कर स्वीडन के सावजो में चल रही स्वीडिश कप ग्रां प्री में ‘सर्वश्रेष्ठ शूटर’ बनने का खिताब हासिल किया. 23 वर्षीय चंदेला ने 10 मीटर की त्रिश्रृंखला के महिला फाइनल में 208.9 का निशाना लगाकर पहला स्थान हासिल किया. रियो ओलम्पिक के लिये कोटा हासिल करने वाली चंदेला ने इस प्रतियोगिता में अपना पहला पदक विश्वरिकार्ड के साथ 211.2 निशाने लगा कर जीता. उसने चीन के ओलम्पिक पदक विजेता यी शिलिंग के 211 के रिकार्ड को पीछे छोड दिया. नार्व की मालिन (208.4) ने रजत और नार्वे की ही एक अन्य निशानेबाज ने कांस्य पदक जीता.

 
 
Don't Miss