बेल्जियम ने अल्जीरिया को 2-1 से हराया

Pics : बेल्जियम ने अल्जीरिया को 2-1 से हराया

ग्रुप एच में बेल्जियम को सबसे दमदार माना जा रहा है. इस ग्रुप में बेल्जियम और अल्जीरिया के अलावा अन्य टीमें रूस और दक्षिण कोरिया हैं. मैच का पहला गोल अल्जीरिया की तरफ से हुआ जब फेगोउली ने 25वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तब्दील कर दिया. अल्जीरिया की यह बढ़त 45 मिनट तक जारी रही.

 
 
Don't Miss