IPL 8: आरसीबी ने केकेआर को सात विकेट से हराया

IPL 8: आरसीबी ने केकेआर को सात विकेट से हराया

आरसीबी ने 9.4 ओवर में तीन विकेट पर 115 रन बनाए, जिसमें कप्तान विराट कोहली का 34 रन का योगदान शामिल है. आरसीबी की यह आठवें मैच में चौथी जीत है जिससे वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया. केकेआर की नौवें मैच में यह चौथी हार है. कोहली और क्रि स गेल (नौ गेंद पर 21 रन) ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई. कोहली ने यादव का स्वागत छक्के और चौका से किया और पैट कमिन्स को भी यही सबक सिखाया. गेल ने केकेआर को पिछले मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले चाइनामैन ब्रैड हॉग पर दो छक्के जड़े लेकिन इसी ओवर में रसेल ने दौड़ लगाकर उनके एक और बड़े शॉट को कैच में बदल दिया. पीयूष चावला ने एबी डिविलियर्स (2) को आते ही बोल्ड करके आरसीबी के खेमे में खलबली मचा दी. डिविलियर्स ने कट करने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले को चूमती हुई विकेटों में समा गई.

 
 
Don't Miss