फाइनल की ओर बढ़े रॉयल चैलेंजर्स

राजस्थान रॉयल्स को हरा RCB पहुंचा फाइनल में

रॉयल्स को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 94 रन की दरकार थी और उसके लिए यह स्कोर पहाड़ जैसा साबित हुआ. अरविंद ने जेम्स फाकनर (04) को अपनी ही गेंद पर लपककर रॉयल्स को छठा झटका दिया जबकि इसी ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी (00) भी रन आउट हुए. स्टार्क ने इसके बाद क्रि स मौरिस (00) जबकि वाइसी ने दीपक हुड्डा (11) को पैवेलियन भेजा.

 
 
Don't Miss