साल 2016 बैडमिंटन के लिये यादगार बना

PICS:  सिंधू के ओलंपिक रजत ने बैडमिंटन के लिये यादगार बनाया यह साल

पुरूष एकल में सौरभ वर्मा ने चीनी ताइपै ग्रां प्री जीता और बिटबर्गर ओपन में उपविजेता रहे. बी साइ प्रणीत ने कनाडा ग्रां प्री जीता और समीर वर्मा राष्ट्रीय चैम्पियन बने. वह हांगकांग ओपन में उपविजेता रहे और अजय जयराम डच ओपन ग्रां प्री में उपविजेता रहे. मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी ने कनाडा ओपन में युगल खिताब जीता और ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बने.

 
 
Don't Miss