फेडरर, सेरेना और शारापोवा तीसरे दौर में

PICS: फेडरर, सेरेना और शारापोवा तीसरे दौर में

वहीं कॅरियर के 22वें ग्रैंडस्लैम के लक्ष्य के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली सेरेना ने ताइवान की सेह सू वेई को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात देकर तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया. रॉड लेवर एरेना में एक घंटे तक चले मुकाबले में सेरेना ने 90वीं रैंकिंग वेई को रौंद दिया. अगले दौर में उनका सामना डारिया कसात्किना और अना कोन्जुह के बीच होने वाली विजेता से होगा.

 
 
Don't Miss