भारतीय गेंदबाजों ने दिखाए जौहर

Pics: भारतीय गेंदबाजों ने उड़ाई गिल्ली, क्लार्क ने लगाया ब्रेक

ऑस्ट्रेलियाई पारी उतार चढ़ाव वाली रही. पहले सत्र में चार विकेट खोकर 83 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में बिना किसी नुकसान के 104 रन जोड़े लेकिन रविंदर जडेजा (33 रन देकर तीन विकेट) और हरभजन सिंह (52 रन देकर दो विकेट) ने भारत को तीसरे सत्र में वापसी दिलायी. क्लार्क ने चेन्नई से सबक लेकर यहां अपने स्पिन आक्रमण को कुछ मजबूत किया लेकिन स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर ने उनका टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित करने में देर नहीं लगायी. उत्तर प्रदेश के इस गेंदबाज ने अपने पहले स्पैल में डेविड वार्नर (छह), एड कोवान (चार) और खतरनाक शेन वाटसन (23) को पवेलियन भेजा. फिलिप ह्यूज (19) का विकेट अश्विन को मिला.

 
 
Don't Miss