एशियाड में खेलना उचित निर्णय था: सानिया

PICS: एशियाड में भाग लेना उचित निर्णय था: सानिया

सानिया ने 17वें एशियाई खेलों में साकेत मिनेनी के साथ मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीता. एशियाड के मिश्रित युगल के फाइनल में यह सानिया का तीसरा मुकाबला था. इससे पहले वर्ष 2006 में उन्होंने लिएंडर पेस के साथ स्वर्ण पदक तथा 2010 में विष्णु वर्धन के साथ रजत पदक जीता था. सानिया ने इंचियोन में प्रार्थना थोम्बरे के साथ महिला युगल का कांस्य पदक भी जीता था. 27 वर्षीय सानिया ने हैदराबाद सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा मैंने एकदम सही समय पर यह जीत हासिल की है. इंचियोन से स्वर्ण और कांस्य पदक के साथ वापस स्वदेश आने पर खुशी महसूस हो रही है. एशियाई खेलों में जाने का मेरा निर्णय एकदम सही था. भारतीय टेनिस स्टार ने इंचियोन एशियाई खेलों से पहले अपने ब्राजीलियाई जोडीदार ब्रूनो सोरेस के साथ यूएस ओपन का मिश्रित युगल खिताब भी जीता था.

 
 
Don't Miss