अश्विन ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष पर

PICS: अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष पर, 3 मैच में 27 विकेट, 39 टेस्ट में 220 विकेट

भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंच गए जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में 140 रन देकर 13 विकेट चटकाये. अश्विन को मैन आफ द सीरिज चुना गया जिन्होंने तीन मैचों में 27 विकेट लिये. अब उनके नाम 39 टेस्ट में 220 विकेट हैं. इंदौर में आखिरी टेस्ट से पहले अश्विन रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे लेकिन उन्होंने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और डेल स्टेन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया. वह हरफनमौलाओं की सूची में भी शीर्ष पर हैं. पिछले साल वर्ष की अंतिम रैंकिंग में शीर्ष पर रहे अिन जुलाई में फिर नंबर एक तक पहुंचे थे. वह 2000 के बाद से 900 अंक हासिल करने वाले गेंदबाजों मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैकग्रा, वेनरेन फिलैंडर, डेल स्टेन और शान पोलाक की जमात का हिस्सा हो गए.

 
 
Don't Miss