- पहला पन्ना
- खेल
- अश्विन के आगे नाचा द.अफ्रीका

जेपी डुमिनी (19) और डेन विलास (12) को एक ओवर में पवेलियन भेजा. डुमिनी उनकी गेंद को नहीं समझ पाये और पगबाधा आउट हुए जबकि आखिरी गेंद विलास के दस्ताने को चूमकर विकेटकीपर के पास पहुंची. यह अश्विन का पारी में पांचवां और मैच में दसवां विकेट था. कैगिसो रबादा को उन्होंने फुललेंग्थ गेंद पर गली में कोहली के हाथों लपकवाया और मोर्ने मोर्कल को बोल्ड करके भारतीय खेमे को जश्न में डुबो दिया.
Don't Miss