अश्विन के आगे नाचा द.अफ्रीका

अश्विन के आगे नाचा नंबर वन द.अफ्रीका, भारत ने जीती सीरीज

डिविलियर्स ने क्रीज पर आते ही जडेजा को चौका लगाया. अश्विन के अगले ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला. डिविलियर्स क्रीज से बाहर निकले लेकिन स्टम्पिंग से बच गए चूंकि उन्होंने गोलकीपर की तरह अपने पैड से गेंद को रोक दिया था. अश्विन ने हालांकि कैरम बाल पर उन्हें गच्चा देकर साफ पगबाधा आउट किया. इसके बाद अमला और डुप्लेसिस ने जिम्मा संभाला. इन दोनों ने लंच से एक घंटे पहले क्रीज पर कदम रखा और दूसरे सत्र में दूसरे घंटे तक क्रीज संभाले रखी. उन्होंने लंच के बाद भी एक घंटे तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट से महरूम रखा. इस बीच उन्होंने 19 ओवरों में 21 रन बनाये. डुप्लेसिस को पहले सत्र में एक बार जीवनदान मिला था और दूसरे सत्र के शुरू में अश्विन ने उनके खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया. अश्विन ने पवेलियन छोर से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी. उनकी गेंदों में थोड़ी तेजी थी लेकिन बल्लेबाज रक्षात्मक मूड में थे और इसलिए इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

 
 
Don't Miss