अश्विन रहे 2015 के नंबर वन गेंदबाज

अश्विन 2015 के आखिर में रहे नंबर वन टेस्ट गेंदबाज और आलराउंडर

भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के दम पर 2015 के आखिर में गुरूवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रहे. अश्विन ने नौ टेस्ट मैचों में 62 विकेट लिये. इनमें से 31 विकेट उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में हासिल किये. वह बिशन सिंह बेदी के 1973 में नंबर एक रहने के बाद पहले भारतीय गेंदबाज हैं जो वर्ष के आखिर में शीर्ष पर रहे. असल में आईसीसी हाल आफ फेम बेदी इससे पहले भारत के पहले गेंदबाज थे जो टेस्ट गेंदबाजी तालिका में शीर्ष पर रहे थे. भगवत चंद्रशेखर, कपिल देव और अनिल कुंबले अपने करियर के दौरान दूसरे स्थान पर रहे थे. यही नहीं अश्विन टेस्ट आलराउंडरों की सूची में भी नंबर एक पर रहे. यह पिछले तीन वर्षों में दूसरा अवसर है जबकि अश्विन आलराउंडरों में शीर्ष पर रहे. अश्विन ने अपने करियर में पहली बार नंबर एक स्थान हासिल किया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को पीछे छोड़ा है जो चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में केवल 3.5 ओवर गेंदबाजी ही कर पाये थे.

 
 
Don't Miss