अश्विन की फिरकी में उलझा श्रीलंका

अश्विन की फिरकी में उलझा श्रीलंका, भारत मजबूत

भारत ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका को पहली पारी में 183 रन पर ढेर करने के बाद दो विकेट पर 128 रन बनाकर शुरूआती दिन अपना पलड़ा भारी रखा. अश्विन ने श्रीलंकाई सरजमीं पर किसी भारतीय गेंदबाज की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 46 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे मेजबान टीम 49.4 ओवर में ही ढेर हो गई. अमित मिश्रा ने अश्विन का अच्छा साथ निभाते हुए 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए. श्रीलंका की ओर से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 64 रन की जुझारू पारी खेली. उनके अलावा विकेटकीपर दिनेश चांदीमल (59) की टिककर बल्लेबाजी कर पाए. मैथ्यूज और चांदीमल ने उस समय छठे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी भी की जब टीम 60 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी.

 
 
Don't Miss