रहाणे ने भारत को संभाला

रहाणे ने भारत की पारी को संभाला, स्कोर 231/7

कप्तान विराट कोहली ने 44 रन बनाये जो इस श्रृंखला में उनका सर्वोच्च स्कोर है. वह आफ स्पिनर डेन पीएट का शिकार हुए. उसकी उछाल लेती गेंद पर कोहली ने स्वीप शाट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उछलकर फारवर्ड शार्ट लेग पर तेंबा बावुमा की जांघ पर लगी और रिबाउंड पर विकेटकीपर डेन विलास ने आगे की ओर डाइव लगाकर दर्शनीय कैच लपका. कोहली ने 62 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाये. उन्होंने चौथे विकेट के लिये अजिंक्य रहाणे के साथ 70 रन की साझेदारी की. चाय के समय रहाणे 31 रन बनाकर खेल रहे थे.

 
 
Don't Miss