लार्डस के शतकवीर बने अजिंक्य रहाणे

PICS: भारत इंग्लैंड दूसरा टेस्ट: रहाणे ने लॉर्डस में शतक लगाकर गांगुली की बराबरी की

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्डस के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुरुआत में भारत की स्थित काफी निराशाजनक रही. इस बीच दूसरे टेस्ट मैच में जगह पाये भारतीय खिलाड़ी अजिंग्य रहाणे ने आकर भारत को कुछ राहत दी. पहले तो आकर थोड़ी देर तक क्रीज पर जमने में लगाया और एक छोर पर मजबूती से डटे रहे. उन्होंने आते ही तय कर लिया था कि इस छोर को पूरी तरह से सुरक्षित रखना है. इस बीच रहाणे के सामने कई खिलाड़ी अंग्रेज बॉलरों के शिकार होकर पवेलियन जाते रहे. इस बीच अजिंक्य ने वो कर दिखाया जो कि हर क्रिकेटर का सपना होता है यानी कि क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस के मैदान में रहाणे ने संयम से खेलते हुए अपना शानदार शतक लगाया. अजिंक्य रहाणे (103) क्रीज पर जमते हुए उम्दा प्रदर्शन किया जिसके चलते भारत बड़ी मुश्किल से 290 का स्कोर खड़ा कर पाया. भारत के नौ खिलाड़ी पहले ही दिन पवेलियन लौट चुके हैं. लॉर्डस के मैदान में शतक लगाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर शतक खास होता है लेकिन यह शतक क्रिकेट के मक्का यानी लॉर्ड्स में बनाया इसलिए यह और भी खास हो गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स पर अपने पहले टेस्ट को लेकर नर्वस थे लेकिन फिर भी मैंने जब खेलना शुरू किया तो वो डर जाता रहा. रहाणे ने कहा कि हालांकि मुझे इस बात खेद है कि मेरी शतकीय पारी के बाद भी भारत मजबूत स्कोर खड़ा नहीं कर पाया लेकिन यह खेल है और हमें उम्मीद है कि भारत इसे जीतने की पूरी कोशिश करेगा.

 
 
Don't Miss