ABD, ABD से गूंजा चिन्नास्वामी

किसी ने उनके पिता से पूछा कि वह चाहते थे कि उनका बेटा डाक्टर बने, उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ''हमारे परिवार का अकादमिक रिकार्ड अच्छा रहा है. मैं चाहूंगा कि मेरा बेटा कभी कोई डिग्री हासिल करे. लेकिन अपने करियर में उसने जो कुछ हासिल किया, उससे मैं पूरी तरह खुश हूं.'' डिविलियर्स की उनकी प्रिय पारी के बारे में सीनियर एबीडी ने कहा, ''क्या आप लोगों को पता है कि उसने सेंचुरियन में भारत के खिलाफ (2010 में) 78 गेंदों (75 गेंदों) पर शतक ठोका था. मुझे वह पारी पसंद है. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच शतक लगाये हैं. न्यूलैंड्स में एक मैच था जिसमें उसने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू मैकडोनाल्ड पर एक ओवर में चार छक्के लगाये थे. यह एक और पारी है जो मुझे पसंद है.''

 
 
Don't Miss