विराट-एबी है ‘बैटमैन-सुपरमैन’

PICS: विराट-एबी डिविलियर्स की जोड़ी ‘बैटमैन-सुपरमैन’ की तरह हैं : गेल

गेल ने कहा, ‘यह शानदार है. वे (कोहली और एबी) दबाव में भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. श्रेय दोनों को जाना चाहिए. कोहली बेहतर तरीके से अगुवाई कर रहे हैं. पूर्ण रूप से यह टीम का बेहतर प्रयास है. उम्मीद है कि ये इसी तरह हमें जीत दिलाते रहेंगे.’

 
 
Don't Miss