PICS: आखिरी वनडे होगा चुनौतीपूर्ण: रोहित

PICS: अभी भी बहुत कुछ हासिल करना बाकी: रोहित शर्मा

श्रीलंका पर चौथे वनडे में 153 रन से मिली जीत में रोहित ने रिकार्ड 264 रन की पारी खेली. यह वनडे में न सिर्फ सबसे बड़ी पारी है बल्कि वह 50 ओवरों के क्रिकेट में दो दोहरे शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ा. रोहित ने कोलकाता में पत्रकारों से कहा,‘‘मुझे अभी बहुत कुछ करना है. जब मैं युवा था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहता था तब मैने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा होगा.’’ उन्होंने कहा,‘‘रिकार्ड बनते रहते हैं. मुझे और मेहनत करनी होगी क्योंकि यहां से अपेक्षायें भी बढती जायेंगी. मुझे लगता है कि मेरे कंधे पर जिम्मेदारी भी अधिक होगी.’’ चोट के कारण वापसी करते हुए कल पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले रोहित ने कहा कि पिछली नाकामियां उनकी प्रगति नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा,‘‘आपको सफलता और विफलता को स्वीकार करके आगे बढना होगा. मैने भी ऐसा ही किया है. विदेश में कुछ नाकामियों से मेरा क्रिकेट नहीं रूक सकता. मेरा क्रिकेट और मेरी मेहनत जारी रहेगी. मैं मेहनत करता रहूंगा.’’ रोहित ने अपनी रिकार्डतोड़ पारी की शुरूआत धीमी की थी और एंजेलो मैथ्यूज ने उन्हें पहला ओवर मैडन फेंका. रोहित ने 24 गेंद में 28 रन बनाने वाले अपने जोड़ीदार अजिंक्य रहाणे को दबाव हटाने का श्रेय दिया.

 
 
Don't Miss