विजेंदर सहित पांच मुक्केबाजों के पदक तय

20वें राष्ट्रमंडल खेल: विजेंदर सहित पांच मुक्केबाजों के पदक तय

विजेंदर ने त्रिनिदाद और टोबैगो के आरोन प्रिंस को अंकों के आधार पर 3-0 से हराया. उन्होंने बाद में कहा, ‘मैंने मुकाबले के बीच मे अपनी रणनीति बदल दी थी. पहले राउंड में मैं थोड़ा रक्षात्मक होकर खेल रहा था लेकिन उसने हावी होने की कोशिश की और फिर मुझे अपनी रणनीति बदलनी पड़ी तथा मैं आक्रामक हो गया.’ उन्होंने कहा, ‘यह मुकाबले के दौरान सही चीजें करने से जुड़ा हुआ है. मैंने अपने प्रतिद्वंद्वी के कुछ मुक्के खाये लेकिन यह सब मुक्केबाजी का हिस्सा है. आपको मुक्के पड़ेंगे. मैं लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा हूं और उम्मीद है कि स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहूंगा.’ पहले राउंड में विजेंदर दोनों मुक्केबाजों में अधिक रक्षात्मक हो गये थे. दूसरे राउंड में उन्होंने हालांकि तेजी दिखायी और प्रिंस पर मुक्कों की झड़ी लगा दी.सेमीफाइनल के बारे में विजेंदर ने कहा, ‘किसी भी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और आपको इस तरह से तैयारी करनी भी होगी. मेरा मुकाबला कोनोर कोएल (नाईजीरिया) से होगा और यह मेरे लिये बड़ी चुनौती है और मैं वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.’

 
 
Don't Miss