शास्त्री ने याद किए टीम इंडिया के साथ बिताए वो पल

PICS:  शास्त्री ने याद किए भारतीय टीम के साथ बिताए वो 18 महीने

उन्होंने विराट कोहली को इस दौर में भारत के चोटी के बल्लेबाज के रूप में उभरते हुए देखा और शास्त्री इस बेहद प्रतिभाशाली भारतीय टेस्ट कप्तान के आस्ट्रेलिया में चार शतक उनकी उपलब्धियों में अहम मानते हैं. शास्त्री ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों में चार शतक. उनका कोई जवाब नहीं है. आईपीएल में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया. चार शतक और 1000 रन आईपीएल में लाजवाब है लेकिन आस्ट्रेलिया में चार शतक का कोई जवाब नहीं है.’

 
 
Don't Miss