• पहला पन्ना
  • खेल
  • कटक वनडे: भारत का सीरिज पर कब्जा, जीत के ये रहे प्रमुख कारण

कटक वनडे: भारत का सीरिज पर कब्जा, जीत के ये रहे प्रमुख कारण

PICS: कटक वनडे: युवराज, धोनी की बदौलत भारत ने सीरिज पर कब्जा, ये रहे जीत के प्रमुख कारण

इस मैच में उन्होंने 122 गेंदें खेलते हुए 10 चौके और छह छक्के जड़े. उनके नाम अब 203 छक्के दर्ज हो गए हैं. इसके साथ ही धोनी ने एकदिवसीय में चार साल बाद शतक जड़ा है. उन्होंने अपना अंतिम शतक 23 अक्टूबर, 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में जड़ा था. धोनी ने युवराज के जाने के बाद एक्सीलेटर पर पांव रखा.

 
 
Don't Miss