- पहला पन्ना
- खेल
- धोनी को छोड़कर हर कप्तान बिखेर रहा है चमक

कोहली ने अब तक नौ मैचों में 561 रन बनाये हैं और फिलहाल वह ओरेंज कैप की दौड़ में वार्नर से काफी आगे निकल गये हैं. कोहली ने दो शतक और चार अर्धशतक लगाये हैं. उनका औसत 80.14 जबकि स्ट्राइक रेट 142.02 है. एक समय वार्नर और कोहली दोनों बराबरी पर चल रहे थे. सनराइजर्स के कप्तान के नाम पर अब नौ मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 458 रन दर्ज हैं. सनराइजर्स यदि अभी अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है तो उसका काफी श्रेय वार्नर को जाता है.
Don't Miss