ये प्लेन नहीं, उड़ने वाली कार है

2016 में आएगी प्लेन की तरह उड़ने वाली कार

जी हां, अब जल्द ही आप बिना जाम में फंसे अपने छोटे निजी वाहन जैसी कार में घूम फिर सकेंगे. आपका ये सपना सच कर रही है बोस्टन की कार बनाने वाली कंपनी 'टेर्राफुजिया'. आजकल तो अपनी मंजिल पर पहुंचने की लोगों में इतनी जल्दी होती है कि वे लाल बत्ती तक क्रॉस कर जाते हैं, या लंबे जाम का सामना करते है. इसी को ध्यान में रखते हुए बोस्टन की कार बनाने वाली कंपनी 'टेर्राफुजिया' जल्द ही चालक रहित उड़ने वाली कार बाजार में पेश करने वाली है. कंपनी ने पहला मॉडल तैयार किया है जिसका नाम 'द ट्रांजिशन' रखा गया है. 'द ट्रांजिशन' को बस ये बताइए कि आपको जाना कहां है और फिर अगले कुछ ही पलों में ये कार हवाई जहाज में बदल जाएगी. इसे एक छोटा निजी हवाई जहाज भी कहा जा सकता है.

 
 
Don't Miss