फ्लाइट में सोनू के कंसर्ट पर विवाद

फ्लाइट में सोनू निगम का कंसर्ट: पांच सस्पेंड, कार्रवाई को लेकर विवाद

गायक सोनू निगम को जेट एयरवेज विमान में उड़ान के दौरान उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल कर फिल्मी गीत गाने की अनुमति पांच सदस्यों को निलंबित करने को लेकर विवाद पैदा हो गया है मामले पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के गंभीर रूख के बाद निजी विमानन कंपनी की ओर से चालक दल के सदस्यों को दी गयी सजा को लेकर बॉलीवुड और सोशल मीडिया का रूख बहुत आलोचनात्मक है. हालांकि नागर विमानन मंत्रालय ने इस कदम को सही ठहराया है. डीजीसीए के सूत्रों ने बताया कि यह घटना गत चार जनवरी को जोधपुर से मुंबई जा रही चार्टर्ड उड़ान में हुई थी. उड़ान के दौरान विमान के चालक दल के सदस्यों ने सह-यात्रियों के आग्रह पर सोनू निगम को विमान की उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल कर बॉलीवुड फिल्मों के गीत गाने की अनुमति दी थी. सूत्रों के अनुसार, सोनू निगम (42) के इस संगीत कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह महानिदेशालय की नजर में आया. चालक दल के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी क्योंकि उड़ान के दौरान किसी यात्री को विमान की उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल करने की अनुमति देना सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के समान है.

 
 
Don't Miss