अद्भुत है सोनपुर मेला

 सोनपुर मेले में सूई से लेकर हाथी तक की होती है खरीद-फरोख्त

पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर सारण जिले के सोनपुर में हरिहर क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगने वाला विश्वविख्यात सोनपुर पशु मेला संभवत: दुनिया में एकमात्र ऐसा मेला है, ‘‘जहां सूई से लेकर हाथी तक की खरीद-फरोख्त होती है’. सोनपुर वैशाली जिले के हाजीपुर शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर है. प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाला सोनुपर पशु मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है. यह मेला भले ही पशु मेला के नाम से विख्यात है लेकिन इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां सूई से लेकर हाथी तक की खरीदारी की जा सकती है. मॉल कल्चर के वर्तमान दौर में बदलते वक्त के साथ भले ही मेले के स्वरूप और रंग-ढंग में बदलाव आया है लेकिन इसकी सार्थकता आज भी बनी हुई है. इस वर्ष यह मेला 23 नवम्बर से शुरू होगा और 24 दिसम्बर को खत्म होगा.

 
 
Don't Miss