गर्मी में भी दमकी-दमकी रहेगी त्वचा

 धूप और धूल आपकी सौन्दर्य न चुरा ले...

गर्मियों में त्वचा काफी नाजुक और संवेदनशील हो जाती है. धूप और धूल भरी हवाएं आपकी त्वचा की नमी चुरा लेती हैं. इसके प्रति जरा-सी लापरवाही आपकी सुंदरता को बिगाड़ सकती है, ऐसे में त्वचा की खास देखभाल की बहुत जरूरत है. त्‍वचा को हमेशा क्‍लीजिंग, टोनिंग और मॉस्‍चोराइजिंग करने की आवश्‍यकता होती है जिससे वह चमकदार बनी. मेडिकल सर्विसेज एवं आरएंडबी की उपाध्यक्ष एवं काया स्किन क्लीनिक की प्रमुख डॉक्टर संगीता वेलासकर ने यहां इस मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल के कुछ ऐसे ही सुझाव दिए हैं.

 
 
Don't Miss