गुड़ के गणेश हैं मनमोहन सिंह

PICS: शिवसेना का PM पर निशाना, मनमोहन गुड़ के गणेश

सामना के संपादकीय में संजय बारू और पी सी पारक की किताब को आधार बनाकर पीएम पर निशाना साधा गया है. सामना के मुताबिक जिस वक्त मनमोहन सिंह को पीएम बनाने का प्रस्ताब दिया गया तब कांग्रेस में प्रणब मुखर्जी और अर्जुन सिंह जैसे दिग्गज नेता मौजूद थे हालांकि सोनिया ने मनमोहन सिंह जैसे भक्त पर भरोसा कर उन्हें कठपुत योग्यता पर चुना. सामना में ये भी कहा गया है. कि सिर्फ मनमोहन सिंह ही एक्सीडेंटल पीएम नहीं है बल्कि 200045 में पूरी कांग्रेस दुर्घटनावश सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनी. ये भी कहा गया है कि शरद पवार जैसे मौका परस्त ने सोनिया गांधी का विदेशी गांधी को विदेशी मूल का मुद्दा भूलकर उन्हें समर्थन दिया. आपको बता दें बारू ने अपनी ताजा किताब में मनमोहन की बतौर प्रधानमंत्री ऐसी तस्वीर खींची है जिसका अपनी ही सरकार पर कोई नियंत्रण नहीं था. बारू ने प्रधानमंत्री के एक बयान का हवाला देते हुए यहां तक लिखा है कि सत्ता के दो केंद्र नहीं हो सकते. संजय बारू 2004 से लेकर 2008 तक प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे हैं. बारू ने किताब को नाम दिया है- द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर-द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह.

 
 
Don't Miss