‘मोदी-शाह’ वाले कप में चाय, हंगामा

PICS: शताब्दी ट्रेन में

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने जहां मोदी को एक चाय वाला बताकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की थी वहीं बीजेपी ने इसी को अपना हथियार बना लिया. लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 'चाय पर चर्चा' को चुनावी रण‌नीति का ब्रह्मास्‍त्र बना दिया था. उस रणनीति से प्रेरणा लेकर बीजेपी समर्थकों ने पार्टी के सदस्यता अभियान को बढ़ावा देने के लिए चाय के कपों पर प्रचार शुरु किया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, गुरुवार को अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस में जिन कपों में चाय दी गई, उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीरें छपी थी. बीजेपी से जुड़ने के लिए ‌एक टोल फ्री नंबर भी दिया गया था. कप पर हिंदी में बीजेपी का नारा ‌लिखा था-भाजपा के सदस्य बनें, साथ आएं, देश बनाएं. हालांकि जब इन कपों को तैयार करने वालों और बांटने वालों की पड़ताल हुई तो विवाद खड़ा हो गया. मामले को तूल पकड़ता देख रेलवे के अधिकारियों ने आननफानन में जांच कराने की घोषणा भी कर दी.

 
 
Don't Miss