मारुति की बाजार पर पकड़ 42 फीसद बढ़ी

बाजार हिस्सेदारी में मारुति ने पकड़ी 42 फीसद की रफ्तार

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की यात्री वाहन खंड में बाजार हिस्सेदारी चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 42 प्रतिशत हो गई है. पहली बार कार के खरीदारों व ग्रामीण बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर कंपनी ने अपनी बाजार हिस्सेदारी में इजाफा किया है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल जून की अवधि में कंपनी ने 2,41,812 यात्री और यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की जबकि कुल कार उद्योग ने 5,73,038 इकाई की बिक्री की. इस प्रकार कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 42.19 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की.

 
 
Don't Miss