ढह गए हजारों मंदिर

Pics : ढह गए हजारों मंदिर, भगवान हुए जमींदोज

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप ने काठमांडू घाटी और अन्य हिस्से में स्थित कई हिंदू मंदिर या तो जमींदोज हो गए या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. समाचारपत्र 'कांतिपुर न्यूज' में रविवार को छपी खबर के अनुसार शनिवार को 7.9 तीव्रता के भूकंप और दिनभर रुक-रुक कर आए भूकंप के अन्य झटकों से काठमांडू स्थित बसंतपुर दरबार स्क्वायर के करीब 80 फीसदी मंदिर तबाह हो गए. जमींदोज हुए हिंदू मंदिरों में कस्थमंडप मंदिर, पंचतले मंदिर, दसावतार मंदिर और कृष्ण मंदिर शामिल हैं. काष्ठमंडप मंदिर 16वीं सदी के प्रारंभ में बनाया गया लकड़ी का स्मारक है. नेपाल की 80 फीसदी आबादी में से करीब 2.9 करोड़ लोग हिंदू हैं. यहां ईसाइयों की आबादी 10 फीसदी और मुस्लिमों की चार फीसदी है.

 
 
Don't Miss