सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ भारत में लांच

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8प्लस भारत में उपलब्ध, कीमत 57,900 से 64,900

सैमसंग इंडिया ने अपने महत्वाकांक्षी गैलेक्सी एस8 तथा गैलेक्सी एस8प्लस स्मार्टफोन को क्रमश: 57,900 रुपये तथा 64,900 रुपये में भारतीय बाजार में बुधवार को उतार दिया. वॉइस असिस्टैंट तकनीक से लैस 5.8 इंच डिस्प्ले वाला गैलेक्सी एस8 तथा 6.2 इंच डिस्प्ले वाला गैलेक्सी एस8प्लस प्री ऑर्डर पर बुधवार को अपराह्न तीन बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन पांच मई से फ्लिपकार्ट तथा सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे. सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एच.सी.होंग ने कहा, "गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8प्लस जैसे स्मार्टफोन को बाजार में उतारकर सैमसंग अर्थपूर्ण नवाचारों की सीमा लांघ गई है. गैलेक्सी एस8 तथा गैलेक्सी एस8प्लस हमारे विश्वास, बेहतरीन नवाचारों की हमारी विरासत, अनोखे डिजाइन और हमारे 'मेक फॉर इंडिया' के वादे का प्रतीक है." आकार में बड़ा होने के बावजूद दोनों स्मार्टफोन गोलाकार किनारों वाले अपने बेहतरीन डिजाइन तथा सुडौल किनारों के कारण कॉम्पैक्ट हैं और उन्हें आराम से चलाया जा सकता है.

 
 
Don't Miss