- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- इंटीमेट हो साहेब की बीवी बन गई सोहा

शुक्रवार को रिलीज़ फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटनर्स राजा रानी और सेक्स में उलझी देखने लायक फिल्म है. तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटनर्स में बोल्ड सीन की भरमार है. फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया का कहना है कि उनके निर्देशन में पहले बनी फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ से वह पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे और इसी रचनात्मक भूख को मिटाने के लिए उन्होंने इस फिल्म का सिक्वल ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’ बनाया जो पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा भव्य और गुत्थियों से भरा है. पॉलिटिक्स, पैसा और पावर के संघर्ष को तिग्मांशु ने ऐसे अंदाज में पेश किया है जो दर्शकों की हर क्लास को बांध सकता है. फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’, रोमांटिक थिल्रर है जो वर्ष 2011 में बनी ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ का सिक्वल है. पिछली फिल्म के मुकाबले सीक्वल के गर्मागर्म दृश्यों पर इस दफा सेंसर की कैंची खूब चली, इसलिए इस बार माही गिल के ज्यादा हॉट सीन्स देखने की चाह में थिएटर जाने वाले अपसेट होंगे.