• पहला पन्ना
  • खेल
  • रियो 2016: रंगारंग समारोह में रियो ने खिलाड़ियों को अलविदा कहा

रियो 2016: रंगारंग समारोह में रियो ने खिलाड़ियों को अलविदा कहा

PICS: रियो 2016: रियो ओलंपिक का रंगारंग समापन, 67वें स्थान पर रहा भारत

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने खेलों के समापन की घोषणा की जिसके साथ 16 दिन चले खेलों के इस महासमर का आधिकारिक अंत हो गया जिसमें 42 खेलों में 205 देशों के 11000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. खचाखच भरे ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बाक ने कहा, ‘मैं 31वें ओलंपियाड के खेलों के समापन की घोषणा करता हूं. परंपरा का पालन करते हुए मैं दुनिया भर के युवाओं से चार साल में जापान के तोक्यो में 32वें ओलंपियाड के जश्न के लिए जुटने का आग्रह करता हूं.’ इससे पहले ओलंपिक ध्वज को उतारा गया और इसे अगले ओलंपिक खेलों के मेजबान तोक्यो 2020 के प्रतिनिधियों को सौंपा गया. बाक ने ध्वज तोक्यो की गवर्नर यूरिको कोइके को सौंपा. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने आधुनिक तकनीक वाले इस शो के एक छोटे लेकिन प्रभावी हिस्से में ‘सी यू इन तोक्यो’ परफोम्रेंस के दौरान रोमांचक प्रवेश किया.

 
 
Don't Miss