फिर लौटा पेन-फ्रेंडशिप का पुराना दौर

PICS: पेन-फ्रेंडशिप के जरिए किजिए अनजान से बातचीत की शुरूआत

ईमेल, ट्विटर और फेसबुक को दरकिनार करते हुए कोलकाता के एक स्कूल के छात्र पुराने परंपरागत डाक पत्र के जरिए अमेरिका में पत्र मित्र बना रहे हैं. कोलकाता के ‘सिल्वर प्वाइंट स्कूल’ में छात्रों को पढ़ाने के दौरान एलेक्जेंडर लेविन नाम के युवक के मन में यह विचार कौंधा कि किस तरह से पत्र लिखे जाएं और कैसे प्रभावी तरीके से बातचीत की जाए. कक्षा के कार्य को मौज-मस्ती भरे अंदाज में करने के मकसद से उन्होंने छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को एक चिट्ठी लिखने और उसे न्यू हैम्पशायर में रह रहे उनके एक दोस्त को पोस्ट करने को कहा.

 
 
Don't Miss