कादरी के ताज में रंग भरेंगे CM

PICS: पोस्टमास्टर फैजुल हसन कादरी के ताजमहल में रंग भरेंगे सीएम

मुगल शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के लिए आगरा में ताजमहल बनवाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुलंदशहर में भी एक ताजमहल है. बुलंदशहर के इस ताजमहल को एक रिटायर पोस्टमास्टर ने अपनी 'मुमताज' के लिए बनाया है. फैजूल हसन कादरी का बनाया यह ताजमहल बुलंदशहर से करीब 50 किलोमीटर दूर एक गांव केसर कलां में है. इस ताजमहल को एक रिटायर्ड पोस्टमास्टर ने अपनी 'मुमताज' के लिए बनाया है.फैजुल हसन कादरी का 1953 में ताजामुल्ली से निकाह हुआ था. निकाह के 58 साल तक साथ रहने के बाद साल 2011 में कैंसर से ताजामुल्ली का इंतकाल हो गया. कादरी ने यह ताजमहल अपनी पत्नी ताजामुल्ली के इंतकाल के बाद बनाना शुरू किया था. लेकिन धन की कमी के कारण वह अभी अधूरा है. इसकी जानकारी जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हुई तो उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से उनको लखनऊ बुलाया.

 
 
Don't Miss