कैनवास पर पेंट करती है हथिनी फूलकली

9,000 से लेकर 1.5 लाख रुपये में बिकेंगी हथिनी फूलकली की बनाई पेंटिंग

अत्याचार करने वाले मालिक के कब्जे से छुड़ाई गई और मथुरा में एक पशु आश्रय गृह में रखी गई एक हथिनी फूलकली अब बहुत खुश है और अपनी खुशी का इजहार वह पेंट करके करती है. फूलकली द्वारा अपने पैरों से कैनवास पर बनाये गये प्रिंट शहर में शुरू होने वाली एक कला प्रदर्शनी में बेचने के लिए रखे गए हैं. इन प्रिंटों की कीमत 9,000 रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये रखी गई है. 'गणपति से गज' नामक इस कार्यक्रम से प्राप्त राशि को भारत में हाथी संरक्षण के लिए खर्च किया जाएगा और यह राशि गैर सरकारी संगठन वाइल्ड लाइफ एसओएस को दे दी जाएगी. यह संगठन इन पशुओं का बचाव और पुनर्वास करता है. वाइल्ड लाइफ एसओएस के सह-संस्थापक कार्तिक सत्यनारायण ने बताया ‘‘फूलकली एक बहुत अच्छे स्वभाव की हथिनी है. वह लगभग 50 साल की है और एक आंख से अंधी है. यहां लाए जाने से पहले वह जिस मालिक के पास रहती थी वह उससे भीख मंगवाने का काम करता था और विवाह समारोहों में उसका इस्तेमाल करता था. हमें उसकी सेहत ठीक करने में और मनुष्य में उसका विश्वास लौटाने और मजबूत करने में डेढ़ साल का समय लग गया’’.

 
 
Don't Miss