रियलिटी शो प्रशंसकों से जुड़ने में मेरी मदद करते हैं

रियलिटी शो प्रशंसकों से जुड़ने में मेरी मदद करते हैं : गौहर खान

मॉडल से अभिनेत्री बनी गौहर खान का कहना है कि रियलिटी शो के माध्यम से मिले प्रशंसकों से वह अभिभूत हैं और इस तरह के कार्यक्रम प्रशंसकों से जुड़े रहने में मदद करते हैं? गौहर ‘झलक दिखला जा-3’, ‘द खान सिस्टर्स’, ‘बिग बॉस-7’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं और जल्द ही वह अमेरिकी शो ‘आई कैन डू दैट’ के भारतीय संस्करण में दिखाई देंगी. ‘आई कैन डू दैट’ के लॉन्च के दौरान गौहर ने कहा, ‘‘रियलिटी शो के माध्यम से मैं अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ी रहती हूं. वे मुझे हमेशा गौहर खान के तौर पर देखते हैं ना कि किसी किरदार में. यही एक वजह है कि मैं इस तरह के गैर-गल्पी (नॉन फिक्शन) कार्यक्रम करना पसंद करती हूं. मुझे नहीं लगता किसी और ने मेरी तरह रियलिटी उद्योग को घेरा हुआ है और मैं इसका आनंद लेती हूं. यह मेरा काम है और मैं इसका सम्मान करती हूं.’’ गौहर ‘रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर’ में दिखाई दी थीं. इस शो में वह डिनो मोरिया, मंदिरा बेदी, गुरमीत चौधरी और भारती सिंह से मुकाबला लेती दिखेंगी. यह शो जी चैनल पर 17 अक्तूबर से प्रसारित होगा.

 
 
Don't Miss