रविशंकर के सरप्राइस चेकिंग में अफसरों की हालत ढीली

 गोल डाकखाना में सरप्राइज़ चेकिंग करने पहुंचे रविशंकर प्रसाद, गंदगी पर लगाई अफसरों को फटकार

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को दिल्ली के डाकघरों में सरप्राइज़ चेकिंग कर कई अफसरों की हालत ढीली कर दी. प्रसाद ने ट्विटर पर जारी एक पोस्ट में यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के मद्देनजर उन्होंने गोल डाकखाना और लोधी रोड डाकघर में स्वच्छता का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा है कि इन दोनों डाकघरों की स्वच्छता से वह प्रसन्न नहीं है. उन्होंने फाइलों, डेस्क्को और अलमीरा को स्वयं खोलकर देखा जहां मकड़ी के जाले पड़े थे. डाकघरों की दीवारो के कोने में भी मकड़ी के जाले देखे गए. फिर क्या था. अफसरों की शामत आ गई. प्रसाद ने सभी को जमकर फटकार लगाई और सफाई रखने को कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को 'स्वच्छ भारत मिशन' की शुरूआत करने वाले है और इससे पहले उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी अपने-अपने विभागों की साफ सफाई में लगे हुए हैं.

 
 
Don't Miss