तस्‍वीरों में देखें राजीव गांधी का जीवन

राजनीति में नहीं आना चाहते थे राजीव गांधी, तस्वीरों में देखें पूरा जीवन

राजीव गांधी की गुरुवार को 24वीं पुण्यतिथि है. 21 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की श्रीपेरम्बदूर में मानव बम धमाके में हत्या कर दी गई थी. राजीव गांधी इन्दिरा गांधी के बेटे, जवाहरलाल नेहरू के पौत्र और भारत के छठे प्रधानमंत्री थे. 20 अगस्‍त 1944 को मुंबई में जन्मे राजीव ने शुरुआती शिक्षा देहरादून के मशहूर दून स्‍कूल से ली थी. इसके बाद वह 1961 में लंदन चले गये और वहां पर उन्होंने कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज और इम्पीरियल कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की थी. कैम्ब्रिज में ही राजीव गांधी की मुलाकात एन्टोनिया मैनो से हुई जो इटली की नागरिक थी, जिनसे 1968 में उन्‍होंने शादी की. एन्टोनिया मैनो कोई और नहीं बल्कि सोनिया गांधी ही हैं, जिन्हें शादी के बाद यह नाम मिला. राजीव और सोनिया की दो बच्चे हैं. पुत्र राहुल का जन्म 1970 और पुत्री प्रियंका का जन्म 1971 में हुआ.

 
 
Don't Miss