ममता का विराट स्वरूप

PICS: मदर टेरेसा : ममता का विराट स्वरूप

एक मां, जिसने गरीबों और असहायों की जिन्दगी में प्यार की खुशबू भरी, जी हां हम बात कर रहे हैं मदर टेरेसा की. मदर टेरेसा के जीवन से हमें ममता के विराट स्वरूप का दर्शन होता है. करुणा और सेवा की साकार मूर्ति मदर टेरेसा मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को मेसिडोनिया की राजधानी स्कोप्जे शहर में हुआ था. लेकिन मदर टेरेसा का बापतिज्मा 27 अगस्त को होने की वजह से उनका वास्तविक जन्मदिन इसी दिन पूरे विश्व में मनाया जाता है. उनके पिता का नाम निकोला बोयाजू और माता का नाम द्राना बोयाजू था. मदर टेरेसा का असली नाम‘एग्नेस गोंझा बोयाजिजू’था. अलबेनियन भाषा में गोंझा का अर्थ फूल की कली होता है. अपने नाम के अनुरूप मदर टेरेसा एक ऐसी महकती कली थीं जिन्होंने गरीबों और असहायों की जिन्दगी में प्यार की खुशबू भरी. दया, प्रेम और वात्सल्य का असली चेहरा मदर टेरेसा, जिन्होंने यूगोस्लाविया से निकल कर भारत में अपने सेवाभाव से जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत की और विश्व भर में इसके सफल संचालन से लोगों के बीच मां का दर्जा पाया.

 
 
Don't Miss