राजनीति में एक करिश्मा हैं जयललिता

PICS: तमिलनाडु की राजनीति में एक करिश्मा हैं जयललिता

कई चुनौतियों से जूझते हुए पांचवी बार तमिलनाडु में सत्ता की बागडोर संभालने वाली अन्नाद्रमुक नेता जे जयललिता ने यह साबित कर दिया है कि राज्य की राजनीति में वह एक करिश्मा है जिसका उनके विरोधी भी लोहा मानते हैं. हर बार वापस उठ खड़े होने और अपने निजी और राजनीतिक दुष्प्रचारकों से लड़ने के दृढ़ निश्चय के लिए पहचानी जाने वाली जयललिता ने उतार-चढ़ाव से भरे अपने करियर में कई लड़ाइयां लड़ी हैं, जीती हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले के चलते उनके राजनीतिक करियर के बिखर जाने का खतरा पैदा हो गया था. विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद उनके विरोधी यह मानकर चल रहे थे कि जयललिता का राजनीतिक जीवन अब पूरी तरह खत्म हो चुका है पर उनकी जीवटता और संघर्ष करने के हौसले ने उन्हें इस संकट से भी बाहर निकाल दिया और आखिरकार वह कर्नाटक हाईकोर्ट से बरी कर दी गयीं.

 
 
Don't Miss