जानिए, इस साल राखी का शुभ मुहूर्त

दोपहर बाद भाइयों की कलाई पर सजेगी राखी, ये है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

श्रावण पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पर्व इस बार 29 अगस्त को मनाया जायेगा. श्रावण पूर्णिमा संग भद्रा का अटूट नाता रहा है. पूर्णिमा और भद्रा की यह नातेदारी बहनों पर कभी भारी तो कभी थोड़ी राहतकारी होती है. भाई-बहन के प्रेम-स्नेह और अटूट विश्वास भरे इस पर्व पर इस बार भी भद्रा का साया है. हालांकि यह साया आधे दिन बाद छंट जायेगा और इसके साथ ही भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र का रंग खिल जायेगा. इस बाबत प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी ने बताया कि श्रावण की पूर्णिमा को रक्षाबंधन इस बार 29 अगस्त को पड़ रहा है. श्रावण पूर्णिमा तिथि 29 अगस्त, शनिवार को भोर 02:48 पर लग रही है जो कि रात्रि 12:39 तक रहेगी. इस बार भद्रा 29 अगस्त को अपराह्न 01:44 तक रहेगा. अत: शनिवार को बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र अपराह्न 01:44 के बाद ही बांध पाएंगी.

 
 
Don't Miss