लू के थपेड़ों में भी ऐसे मुस्तैद रहते हैं हमारे जवान

PICS: राजस्थान: आसमान उगल रहा आग, भारत-पाक बॉर्डर पर पारा 52 डिग्री

पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर और बाड़मेर में पारा 50 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया है, जो कि राजस्थान में सबसे गर्म है. लेकिन, इतनी प्रचंड गर्मी में भी इन दोनों जिलों से लगते भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं. आसमान से आग उगलते सूर्य और भट्टी के समान तपते रेत के समंदर में मुस्तैद जवानों की ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं आया है. ये दिन भर सीमा की चौकसी करते हैं, सिर पर कोई न छत न कोई और छाया, उस पर हथियारों का बोझ और पूरे समय खुद को अलर्ट रखना. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में बेतहाशा बढ़ोत्तरी होने के कारण बॉर्डर पर तैनात सेना में खलबली मच गई है. एक और जहां राजस्थान के अधिकांश जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है वहीं राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में बॉर्डर रेखा पर पारा 50 से भी उपर दर्ज किया गया है. भारत पाक सीमा पर तनोट व शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में बी.एस.एफ की सीमा चैकियों पर तापमानी पारा 52 डिग्री से उपर पहुंच गया हैं वही शहर में भी सुबह के साथ ही गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जैसलमेर में तापमानी पारा 45 डिग्री व रामगढ में भी पिछले 2 दिनों से पारा 50 डिग्री के आसपास चल रहा हैं, इतनी भीषण गर्मी के बाद जैसलमेर के जिला प्रशासन ने स्कूलो के समय में भी बदलाव करते हुए स्कूलो का समय सुबह 8 से 11 कर दिया हैं.

 
 
Don't Miss