बिहार, उप्र, असम में बाढ़ का कहर जारी

PICS: बिहार, उप्र, असम की बाढ़ में 88 और लोगों की मौत, पश्चिम बंगाल में स्थिति में सुधार

बिहार, उत्तरप्रदेश और असम में बाढ़ का प्रकोप बना हुआ है जहां जलप्रलय से 88 और लोगों की मौत हो गयी. बारिश से राहत मिलने के कारण पश्चिम बंगाल में स्थिति में सुधार हुयी है. पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से राज्य में अब तक 253 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बाढ़ से 18 जिलों के एक करोड़ 26 लाख 87 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. मृतकों की संख्या कल तक 202 थी. आपदा प्रबंधन विभाग की विज्ञप्ति में बताया गया कि बाढ़ की वजह से सबसे अधिक अररिया में 57 लोग, सीतामढी में 31, पश्चिमी चंपारण में 29, कटिहार में 23, पूर्वी चंपारण में 19 लोगों की मौत हो गयी. राज्य सरकार द्वारा बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. अबतक 721704 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और 1358 राहत शिविरों में 421824 व्यक्ति शरण लिए हुए हैं.

 
 
Don't Miss