मोदी के खिलाफ राहुल का हुंकार

LIVE:  केंद्र सरकार से डर गए हैं किसान : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 56 दिनों की छुट्टी से लौटने के बाद अपनी सियासी जमीन हासिल करने की मुहिम शुरू कर दी है. राहुल गांधी ने रविवार को किसानों की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में किसान और मजदूर घबराए हुए हैं. ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो हिंदुस्तान की नींव कमजोर करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में उद्योगपतियों से पैसा लिया और वो कर्ज चुकाने के लिए उनको जमीन देना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि मोदी ने कैसे चुनाव जीता ये मुझे पता है. मोदी का यही फंडा है इमारत पर सीढ़ी लगाओ. किसान को लग रहा है कि देश की सरकार उसको भूल गई है. राहुल गांधी से पहले संक्षिप्त भाषण में मनमोहन ने सोनिया और राहुल से आग्रह किया कि किसानों की पीड़ा को समझें और उनकी तकलीफों को दूर करें. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में किसानों की हो दुर्दशा रही है. इस रैली में कई राज्यों के हजारों किसान शरीक हुए हैं. दिल्ली के आसपास के राज्यों से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे हैं. रैली का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया गया है. रैली में राहुल और कांग्रेस किसानों के हक में अपनी आवाज बुलंद करेंगे. 'किसान विरोधी' भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ रैली करने जा रहे हैं. कांग्रेस 2013 में लाए गए अपने मूल विधेयक में किसी भी बदलाव का कड़ा विरोध कर रही है और उस प्रावधान को खत्म करने का विशेष तौर पर विरोध कर रही है, जिसमें भूमि अधिग्रहण के लिए 80 फीसदी भूमि मालिकों की अनुमति को अनिवार्य रखा गया था.

 
 
Don't Miss