सबसे युवा मेयर फड़नवीस अब संभालेंगे मुख्यमंत्री पद

 कॉरपोरेटर से बने नागपुर के सबसे युवा मेयर और अब मुख्यमंत्री पद संभालेंगे फड़नवीस

कॉरपोरेटर से नागपुर के सबसे युवा मेयर बने देवेन्द्र फड़नवीस महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रथम मुख्यमंत्री होंगे, जिन्होंने राजनीतिक सीढ़ियां क्रमिक रूप से चढ़ी हैं. मराठा राजनीति और मराठा नेताओं के वर्चस्व वाले इस राज्य में 44 वर्षीय फड़नवीस की आरएसएस में गहरी जड़ें हैं. बीजेपी से अलग हो चुके सहयोगी दल शिवसेना के मनोहर जोशी के बाद वह ऐसे दूसरे ब्राह्मण नेता हैं जो मुख्यमंत्री बनेंगे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बाद मृदुभाषी और युवा नेता फड़नवीस इस शीर्ष पद के लिए स्पष्ट रूप से पसंदीदा नेता हैं जिनके लिए पार्टी की प्रदेश कमेटी के कई नेताओं ने काफी लॉबिंग की है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के भी विस्त हैं. चुनाव रैली में मोदी ने उनके लिए कहा था, ‘‘देवेन्द्र देश के लिए नागपुर का तोहफा हैं’’. हालांकि, मोदी ने लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान अमेरिकी तर्ज पर चुनाव प्रचार किया था पर इन चुनावों में मिली जबरदस्त जीत का श्रेय प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष फड़नवीस को भी जाता है.

 
 
Don't Miss