मोदी की अमेरिका यात्रा

Photos: अमेरिका यात्रा से प्रधानमंत्री मोदी संतुष्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थैंक यू अमेरिका के साथ अपनी पांच दिन की अमेरिका यात्रा का समापन किया और इसे बहुत सफल और संतोषजनक करार दिया है. विश्लेषकों का कहना है कि प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ निजी रिश्ते बनाने और काफी हद तक आपसी संबंधों को दुरूस्त करने में सफल रहे. दो दौर की वार्ता के बाद दोनों नेताओं की ओर से जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों के बीच वृहद सामरिक और वैश्विक गठजोड़, साझा मूल्यों और सहयोग को मजबूत एवं गहरा बनाने की इच्छा व्यक्त की गई. 64 वर्षीय भारतीय नेता ने अपनी ऊर्जा और भारत में बदलाव लाने की अपनी घोषित प्रतिबद्धता के साथ अपनी मजबूत छाप छोड़ी और इस क्रम में उन्होंने रेलवे, रक्षा उत्पादन समेत अन्य क्षेत्रों में अमेरिका से निवेश और सहयोग मांगा.

 
 
Don't Miss