मोदी ने जीता भारतवंशियों का दिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीता भारतवंशियों का दिल, प्रवासियों के लिए कई तरह की वीजा रियायतों की घोषणा

मैनहट्टन के बीचोंबीच मेडिसन स्क्वायर गार्डन में एक अनूठे कार्यक्रम में अनिवासी भारतीयों की विशाल भीड़ को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया कि भारत तेज गति से आगे बढ़ेगा और 21वीं शताब्दी के विश्व की अगुवाई करेगा. मोदी ने कहा कि लोकसभा में बड़ी जीत के साथ उन पर बड़ी जिम्मेदारी आई है जिसे वह पूरा करेंगे. कार्यक्रम में जोश से भरपूर करीब 20 हजार अनिवासी भारतीय मौजूद थे. भारत के फायदों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र, जनसांख्यिकी लाभ और मांग इसकी मजबूतियां हैं. भारत की 65 प्रतिशत से अधिक आबादी 35 वर्ष की आयु से कम है और चूंकि भारत के पास विशाल बाजार है, इसलिए इसकी बहुत मांग है. युवा पीढ़ी को स्पष्ट रूप से ध्यान में रखते हुए मोदी ने कहा, 'हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे आपको नीचा देखने की नौबत आए.'

 
 
Don't Miss