INS KOLKATA नौसेना में शामिल

  INS KOLKATA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को किया समर्पित, बोले,अब कोई नहीं दिखाएगा भारत को आंख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आईएनएस कोलकाता को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है. स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश का यह सबसे बड़ा युद्धपोत है. प्रधानमंत्री के साथ इस मौके पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली और नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन भी मौजूद रहे. रडार की पकड़ में नहीं आने वाले 6,800 टन वजनी कोलकाता श्रेणी के इस युद्धपोत का डिजाइन भारतीय नौसेना के डिजाइन ब्यूरो ने तैयार किया है. मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) ने इसके निर्माण का काम सितंबर, 2003 में शुरू किया था. यह अपनी श्रेणी का पहला युद्धपोत है. भारत की इसी तरह के दो अन्य युद्धपोत बनाने की योजना है. इस जंगी पोत में अत्याधुनिक हथियार प्रणालियां लगाई गई हैं, जिसमें पनडुब्बी रोधी प्रौद्योगिकी भी शामिल है. इस युद्धपोत में सतह से सतह पर मार करने वाली अत्याधुनिक ब्रह्मोस मिसाइलें, रॉकेट लांचर, टॉरपीडो ट्यूब लांचर, सोनार हमसा, ईडब्ल्यूएस एलोरा और एके-630 बंदूकें मौजूद हैं, जो समुद्री और हवाई हमले के दौरान दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.

 
 
Don't Miss